झांसी। झांसी-कानपुर हाईवे पर खिल्ली गांव के पास गलत दिशा में आ रही एक बस ने कार में टक्कर मार दी। इस घटनाक्रम में कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार पिता पुत्र की मौत हो गई।

बताया गया है कि राजस्थान के कोटा निवासी ट्रांसपोर्टर राजेश कुशवाहा उर्फ राजू (40) की जालौन जिले के ग्राम लोना में ससुराल है। ससुराल में आयोजित भागवत कथा की समाप्ति पर 27 जनवरी को भंडारा में शामिल होने के लिए राजेश अपनी पत्नी डिंपल (38) और बेटे नैवेद्य उर्फ लव (10) के साथ कार से आए थे।
शनिवार की शाम वे सभी वापस कोटा के लिए जा रहे थे। इस दौरान झांसी तक आने के लिए उनके दोस्त जितेंद्र की बेटी श्रुति (16) भी कार में सवार हो गई थी। झांसी-कानपुर हाईवे पर खिल्ली गांव के पास गलत दिशा में आ रही एक बस ने उनकी कार में टक्कर मार दी थी।
इस दुर्घटना में चारों लोग घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था। यहां पहले पिता की मृत्यु हुई और इसके बाद बेटे ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।