प्राचीन गणेश मंदिर में शाम को मेहंदी व संगीत कार्यक्रम हुआ, भव्य बारात का नगर भ्रमण सोमवार को

झांसी। महानगर में महाराजाधिराज श्रीमंत गंगाधर राव एवं स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम दीपशिखा वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई का विवाहोत्सव भव्यता से मनाया जा रहा है। श्रीमंत गंगाधर राव नेवालकर एवं महारानी लक्ष्मीबाई के विवाह की 183 वीं वर्षगाँठ पर रविवार को प्राचीन गणेश मंदिर में चित्रकला प्रतियोगिता ,मेंहदी एवं संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें प्रतिभागी बच्चों ने राजा और रानी के मनमोहक चित्र बनाए। शाम को विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

“दुल्हन वेश में रानी” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इसमें महारानी लक्ष्मीबाई जू.हा., मनुबाई छबीली जूनियर हाईस्कूल, लोकमान्य तिलक इंटर कालेज, स्वामी विवेकानंद कालेज सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया। प्रथम वर्ग में प्रतीत कुमार ने प्रथम, कनक रत्नाकर ने द्वितीय, कनिका शर्मा ने तीसरा, द्वितीय वर्ग में क्रिजंल कुशवाहा ने प्रथम, लीना लाक्षाकार ने द्वितीय, माही अग्रवाल ने तीसरा स्थान पाया। तीसरे वर्ग में अभिषेक पाण्डेय ने पहला, अनुष्का कुमारी ने दूसरा, गौरी रायकवार ने तीसरा स्थान हासिल किया।

शाम को गणेश मंदिर में मेहंदी व संगीत कार्यक्रम हुआ। इसमें महिलाओं ने रानी लक्ष्मीबाई के स्वरूप के हाथों में मेहंदी रचाई एवं विवाह के गीत गाये गये। सोमवार 19 मई को सांय 5 बजे टीका उपरान्त बारात (शोभायात्रा) श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी, जो पंचकुइया चौराहा, कोतवाली, सिंधी चौराहा, मानिक चौक, सर्राफा बाजार,गन्दीगर का टपरा होते हुए शाम 7 बजे श्री गणेश मंदिर पहुंचेगी।

इस अवसर पर गजानन खानवलकर अरविन्द ओझा, पीयूष रावत, मोहन नेपाली, रवीश त्रिपाठी, रामकिशन निरंजन ,उज्जवल देवधर एड. मुकेश सिंघल, मिलिंद देसाई, सुदर्शन शिवहरे,संजय तम्हनकर किशन सोनी, नरेन्द्र गोस्वामी, मोहित राय, राहुल खांडेकर, राघव इंदापुरकर, अभिषेक जोशी, शीतल सोनी, ज्योति दुबे, राकेश पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।

शाम के मेहंदी कार्यक्रम में श्यामली सिंह, शुभांगी डिग्वेकर,पूर्णिमा नाफड़े, सुप्रिया खानवलकर, संगीता जोशी, वंदना पराड़कर, प्रज्ञा खानवलकर, मनीषा, रेखा,सीमा शर्मा, वर्षा नामदेव, श्यामली सिंह, संगीता शर्मा, सोनिया नायक, नीरजा रावत आदि उपस्थित रही।