झांसी।आज बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के बैंकिंग, अर्थशास्त्र व वित्त विभाग और इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला “डाटा एनालिटिक्स फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड बिजनेस इन्नोवेशन यूजिंग आर” के समापन पर कला संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर सीबी सिंह ने कहा “आर सॉफ्टवेयर” की कार्यशाला से सभी छात्र एवं शिक्षक लाभान्वित हुए होंगे। उन्होंने कहा कि है एक ओपन सॉफ्टवेयर है जिसका लाइसेंस नहीं लेना पड़ता। आने वाले समय में आंकड़ों के विश्लेषण की जटिलता बढ़ती जाएगी जिसमें यह सॉफ्टवेयर निश्चित ही कारगर होगा।

कार्यशाला में एचबीटीआई कानपुर के डॉ सौरभ अग्रवाल, सऊदी अरेबिया के डॉक्टर अजय सिंह एवं गलगोटिया विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सविता गौर ने प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यशाला में एमबीए फाइनेंस, मास्टर ऑफ आर्ट्स इन अप्लाइड इकोनॉमिक्स, बीएड एवं एमकॉम के छात्रों ने प्रतिभाग किया। डॉ अतुल गोयल, डॉ इरा तिवारी, डॉ शंभू नाथ सिंह, डॉ फुरकान मलिक, डॉ अमिताभ गौतम ने प्रत्येक दिवस की रिपोर्ट प्रस्तुत की। संचालन डॉ. शिल्पा मिश्रा एवं आभार डॉ. शंभूनाथ सिंह ने दिया।
इस अवसर पर प्रो एस पी सिंह, डॉ गजाला अहमद, डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ राधिका चौधरी, डॉ आदित्य कंबोज, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ कौशल त्रिपाठी, शिखा सोनी, जूही गोविंदानी, अंजली झा, बबीता सिंह, और शिविका भटनागर सहित विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।