शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा
झांसी। जनपद के एरच थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेंदा तिराहा के पास ब्रेकर पर बेलेंस बिगड़ने से बाइक से फिसल का गिरी एक महिला की मौत हो गई। वह शादी समारोह से लौट कर अपने घर की ओर जा रही थी।
पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम इमिलिया स्टेट निवासी 28 वर्षीय चंदा देवी पत्नी रामकुमार प्रजापति अपने भतीजे सुमित और पुत्र मयंक के साथ शादी समारोह में सम्मिलित होने ग्राम देवरा गयी हुयी थी। रविवार को समारोह से बाइक पर सवार होकर तीनों अपने घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान सुमित बाइक चला रहा था मयंक बीच में तथा चंदा देवी पीछे बैठी थी। बेंदा तिराहा के पास ब्रेकर पर असंतुलित बाइक से चंदा देवी सड़क पर गिरकर घायल हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गयी। एंबुलेंस के माध्यम से गंभीर घायल चंदा को मोंठ सीएचसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जांच चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है।













