झांसी। महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे झॉसी द्वारा संचालित रानी लक्ष्मी बाई जू0 हा0 के वार्षिक उत्सव का आयोजन आज रेलवे ऑफिसर कॉलोनी स्थित विद्यालय के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबन्धक दीपक कुमार सिन्हा व विशिष्ट अतिथि स्वेता सिन्हा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वन्दना के साथ किया गया।

वार्षिक उत्सव की थीम तत्व के आधार पर जल, अग्नि, वायु, पृथ्वी, आकाश को विभिन्न नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदुषण मुक्त रखे जाने तथा वृक्ष लगाने, पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने, गंदा व दूषित जल नदी तथा तालाबों नहीं मिलाने, वायु प्रदूषण से बचाने के लिये सोलर लाईट व बैट्री से चलने वाले वाहनों का प्रयोग करने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय में समय-समय पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्रों को पुरस्कृत किया गया। संगठन की अध्यक्षा ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सरहाना की तथा विद्यालय प्रबन्धकों, प्रिन्सिपल शशि सेन, शिक्षिकओं व छात्रों को सुन्दर प्रस्तुति के लिये बधाई दी तथा उपस्थित अभिभावकों से निवेदन किया कि वह अपने बच्चों को बचपन से ही प्रकृति से प्रति लगाव रखने तथा पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने, साफ-सफाई रखने के बारे में बतायें जिसके हमारा समाज व बच्चें स्वथ्य जीवन गुजार सकें। जब हमारे बच्चें व समाज के लोग स्वथ्य होगें तभी हमारे देश का सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक विकास होगा।

कार्यक्रम में अमित गोयल Dy CSTE/PU, नितिन गुप्ता Sr. DEE/G, संतोष Sr. DFM व अन्य रेलवे अधिकारी तथा संगठन की पदाधिकारी ममता मिश्रा, सचिव मोनिका गोयल, कोषाध्यक्षा मनुश्री, प्रियंका गुप्ता, अंजली कंचन, संगीता नामा, मधुलिका उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन स्कूल इंचार्ज अकांक्षा गुप्ता व अर्चना सिंह द्वारा किया गया ।