झांसी।  29 जून को लगभग 14:00 बजे गोविंदपुरी स्टेशन के पास ट्रेन नंबर 02521 के कोच S9 में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पत्थर मारे गए। जिससे एक यात्री व एक बच्चे के चोट आई है। गाड़ी को 15:25 बजे आरपीएफ व जीआरपी उरई स्टाफ एवं रेलवे डॉक्टर द्वारा उरई में अटेंड किया गया। घायल यात्रियों को फर्स्ट एड उपचार दिया गया। इसके बाद गाड़ी 15:40 बजे रवाना हुई ।

इसी दिन ट्रेन नंबर 02521 के एस9 कोच में समस्तीपुर से चेन्नई के लिए 23 वर्षीय राहुल पुत्र विनोद ठाकुर निवासी ग्राम कुरबता टबका थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर (बिहार) अपने साथियों के साथ यात्रा कर रहा था। ट्रेन जब कानपुर पहुंची और रुकने के बाद जब ट्रेन कानपुर से रवाना हुई तो दो-तीन मिनट बाद कुछ अज्ञात बेंडर के द्वारा S/9 कोच में पत्थरबाजी कर दी जिससे राहुल के साथ में यात्रा कर रहे थे यात्री कृष्णा ठाकुर पुत्र राम आशीष ठाकुर निवासी ग्राम सामना p/s खानपुर जिला समस्तीपुर व 4 वर्षीय  प्रीति पुत्री दिनेश महतो घायल हो गई। गाड़ी उरई स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 3 समय 3:21 बजे आई तो आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ तथा डॉक्टर द्वारा अटेंड किया गया। घायल यात्रियों का फर्स्ट ऐड किया गया। इसके बाद गाड़ी 15:37 बजे रवाना हो गई।