धोखे से मैनेजर द्वारा 26 लाख का होम लोन कराने से था परेशान

Oplus_16908288

झांसी। झांसी-बबीना राजमार्ग पर हंसारी रेल क्रासिंग पर उस समय सनसनी फ़ैल गई जब बाइक सवार लगभग 27 वर्षीय बैंक कर्मी ने प्रयागराज -झांसी रेल लाइन पर महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने क्रासिंग के पास से मृतक की पल्सर बाइक भी बरामद की है, जिस पर पुलिस लिखा हुआ है। पुलिस ने शव के टुकड़ों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

हमीरपुर के थाना चिकासी के ग्राम बिरहट का मूल निवासी योगेश दीक्षित झांसी में बिजौली में निवास करता था। वह जेल चौराहा पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में होम लोन विभाग में आर ई के पद पर काम करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह युवक प्रातः लगभग 11 बजे के समय मोटर साइकिल क्रमांक (यूपी 93बीजेड 9780) पर -सवार होकर हंसारी रेलवे क्रांसिग के पास पहुंचा। यहां पर क्रासिंग गेट के निकट उसने अपनी मोटर साइकिल खड़ी कर दी। इसके बाद रेलवे लाइन किनारे टहलना शुरु कर दिया। जैसे ही महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्रयागराज से चलकर झांसी आ रही थी तभी युवक ने दौड़ लगाकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह देखकर वहां क्रासिंग पर खड़े लोगों में चीख-पुकार मच गई।

इसकी सूचना मिलते ही सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक पहचान पत्र निकला जिस पर उसका नाम रोहित दीक्षित सरीला बिहार तथा बाइक के रजिस्ट्रेशन पर योगेश दीक्षित हाल निवासी विशाल कुशवाहा के मकान में बड़ागांव गेट बाहर चुना भट्टी निवासी लिखा हुआ था। गाड़ी पर पुलिस लिखा है। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। वह लोग भी झांसी पहुंच गए।

परिजनों का कहना है कि योगेश दीक्षित की शादी लगभग दस माह पहले हुई थी। वह झांसी में रह कर आईसीआईसीआई बैंक में होम लोन विभाग में आर ई के पद पर था। कुछ दिनों से वह तनाव में चल रहा था। मृतक के छोटे भाई संयोग दीक्षित ने आरोप लगाया कि उसके बड़े भाई योगेश को सीनियर मैनेजर परेशान कर रहे थे। करीब 6 माह पहले एक कस्टमर ने अपने प्लाट पर लोन के लिए आवेदन किया था। सीनियर मैनेजर ने भाई की आईडी पर फर्जी तरीके से 26 लाख रुपए का लोन पास कर दिया। इसमें शर्त रखी गई कि दो साल में प्लाट पर मकान बनाना होगा, लेकिन ये बात कस्टमर को नहीं बताई गई। सीनियर मैनेजर ने भाई को फंसा दिया था। इससे वो बहुत परेशान थे।