झांसी। झांसी मंडल के खोह स्टेशन पर बुधवार को उस समय अजीब नजारा हो गया जब 01810 मेला स्पेशल स्टेशन पर नहीं रुक कर आगे बढ़ गई। यह देख कर आनन-फानन में वाकी-टाकी से संदेश कर ट्रेन को रुकवाया गया।
दरअसल बुधवार को ट्रेन नंबर 01810 कुम्भ मेला स्पेशल झांसी की ओर आ रही थी। इस गाड़ी को 12.17 बजे अपने स्टापेज खोह स्टेशन पर रुकना था, किंतु इसे थ्रू सिग्नल दिया गया और चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। गलती का एहसास होने पर तत्काल वाकी-टाकी से संदेश कर ट्रेन को रुकवाया गया। इस दौरान एस एस एके पांडेय की ड्यूटी थी जबकि इस गाड़ी का चालक डीसी विश्वकर्मा, ट्रेन मैनेजर बच्चन कुमार बांदा था
यदि समय रहते ट्रेन को रुकवाया नहीं गया होता तो यात्रियों में अफरातफरी मच सकती थी। हालांकि गाड़ी के स्टेशन पर नहीं रुकने से यात्री आश्चर्य चकित रहे।