डीआरएम ने कहा निर्माण की गुणवत्ता व संरक्षा नियमों का हो पालन 

झांसी । मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में प्रोजेक्ट यूनिट के विस्तार कार्यालय के लिए निर्मित होने जा रहे भवन का मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा भूमि पूजन किया गया। उन्होंने भवन की प्रस्तावित डिजाइन का गहन निरीक्षण किया‌ इस भवन में ही कर्मचारियों के लिए कवच प्रशिक्षण केंद्र भी संचालित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि, इस नवीन भवन के निर्माण के लिए मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा निर्देश दिए गए थे। मंडल के कर्मचारियों को कवच प्रणाली के लिए प्रशिक्षित करने हेतु इस भवन के निर्माण की आवश्यकता थी। श्री सिन्हा द्वारा यह निर्देशित किया गया था कि सभी संबंधित कर्मचारियों को कवच प्रणाली के लिए प्रशिक्षित करना है। इस भवन में यह कार्य आसानी से किया जाएगा।

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रोजेक्ट यूनिट के निर्माण कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि इस कार्य को तय समय सीमा में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने भवन की गुणवत्ता और निर्माण के दौरान संरक्षा नियमों का पालन करने के लिए भी कहा।

उल्लेखनीय है कि, प्रस्तावित भवन का निर्माण कार्य मे. कमलेश सिंघई, ललितपुर द्वारा किया जाना है। भूमि पूजन के अवसर पर एडीआरएम/इंफ्रा पी.पी.शर्मा, वरिष्ठ डीईएन/समन्वय आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ डीएसटीई/समन्वय नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ डीएसटीई/मेन लाइन विष्णु शंकर गुप्ता, डीईएन/ मुख्यालय हिमांशु गौतम आदि उपस्थित रहे।