झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि जन्म अष्टमी उत्सव के दृष्टिगत अतिरिक्त यातायात को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से 27, 28 और 29 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से समय 20:00 बजे मथुरा रेलवे स्टेशन तक अनारक्षित ट्रेन संचालन का निर्णय लिया गया है। यह अनारक्षित ट्रेन मार्ग में पढ़ने वाले दतिया, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर एवं आगरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य स्टेशन मथुरा पहुंचेगी l
इसके अतिरीक्त एक मेला स्पेसल वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी स्टेशन से 27 तथा 28 अगस्त को 13:30 बजे मथुरा स्टेशन हेतु प्रस्थान करेगी। यह गाडी दतिया, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर एवं आगरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य स्टेशन मथुरा | तथा वापसी में मथुरा स्टेशन से समय 21:00 वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी के लिए प्रस्थान करेगी।