Oplus_131072

– राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया की सक्रियता से अश्लील कार्यक्रम रूका गया

झांसी। राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने बताया कि बुंदेलखंड के कलाकारों को प्रोत्साहन और उन्हें बढ़ावा देने के लिए समाज सेवी संगठनों द्वारा लगातार बड़े बड़े मंच पर कार्यक्रम आयोजित कराकर उन बुंदेलखंड के कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। साथ ही बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास किया जाता है। लेकिन इन्ही समाज सेवा की आड़ में कुछ लुटेरे सक्रिय हो गए जो खुद को बुंदेलखंड के कलाकारों और उनकी प्रतिभाओं को उभारने के नाम पर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चो के अभिभावकों और आमंत्रित अतिथियों से मोटी रकम वसूलते है। साथ ही मुंबई से कोई कलाकार बुलाकर उनसे बच्चों को सम्मानित करा धन उगाही करते है। ऐसा ही एक कार्यक्रम शहर के एक स्थानीय होटल में रविवार को आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को निखारने के नाम पर बच्चों से एंट्री के नाम पर मोटी रकम वसूल कर ली। साथ इस आयोजन की जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों के अभिभावकों से बच्चों को छोटे मंच से बड़े मंच और मुंबई की दुनिया तक पहुंचाने के नाम पर मोटी रकम वसूल कर ली। इस आयोजन में सम्मान समारोह के स्थान पर रैंप बनाकर युवक/ युवतियों से अश्लीलता कराई जा रही थी। इसकी भनक लगते ही राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आयोजन समिति से कार्यक्रम की अनुमति मांगी लेकिन वह नही दिखा सके। इस पर पुलिस के कहने के बाद कार्यक्रम बंद कर दिया गया। लेकिन कार्यक्रम की आड़ में अश्लीलता और धन उगाही करने वाले ऐसे आयोजन समितियों के खिलाफ जिला प्रशासन कब कार्यवाही करेगा।