झांसी। मीडिया हाउस झांसी के तत्वावधान में श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के सामने संस्था के जन सेवा के कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विशाल कड़ी चावल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें सभी वर्गों के सैकड़ों महिला, पुरुष, बच्चे आदि ने शामिल होकर मीडिया हाउस के सेवा कार्यों को सराहा।

सायं लगभग 7 बजे से प्रारंभ हुए विशाल कड़ी चावल भण्डारे में मीडिया हाउस टीम के योगेंद्र शर्मा निधि मेल, रामकुमार साहू साहू जागरण डॉट कॉम, पवन झा सारथी वरिष्ठ पत्रकार, मुकेश वर्मा अध्यक्ष झांसी मीडिया क्लब, नीरज साहू झांसी दर्शन मीडिया हाउस, उदय कुशवाहा, विवेक दोहरे, मनमोहन साहू बड़ा बाजार आदर्श शूज पैलेस, पंकज अग्रवाल जय भोलेनाथ साड़ी सेंटर, प्रियांश राज सोनी, कमल ट्रेडर्स कमल प्रजापति के के पुरी सीपरी बाजार, कृष्णानंद निरंजन गुरुजी, प्रदीप रायकवार राधास्वामी इंडस्ट्री, कुसुम कुशवाहा शीतला फ्लैक्स, अलका अग्रवाल मेडोला ब्यूटी सैलून, वरुण उपाध्यक्ष, रामप्रकाश इलेक्ट्रिक वेंडर एवं सभी मीडिया हाउस के सदस्य, मित्र व शुभचिंतक आदि ने सेवा कार्य में सहभागिता की। नीरज साहू ने बताया कि संस्था द्वारा इस तरह के सेवा कार्य जारी रहेंगे।