झांसी। भारतीय रेल के लिए सर्वाधिक वैगन की मरम्मत करने वाले, झांसी वैगन मरम्मत कारखाना में बुधवार को कर्मचारियों के लिये फुल टाइम पीआरएस का उद्घाटन मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तवा द्वारा किया गया।

ज्ञात हो कि कारखाना झांसी में लगभग चार हजार कर्मचारी कार्य करते हैं और पूरे भारतीय रेल से विभिन्न कार्यो के लिए कर्मचारी भी आन ड्यूटी आते हैं, पूर्व में एक घण्टे के लिये पी आर एस खोला जाता था, परन्तु कर्मचारी संगठन लगातार मांग कर रहे थे कि एक घण्टे पी आर एस खुलने से अनेकों कर्मचारी रिजर्वेशन कराने से वंचित रह जाते हैं, साथ ही पी टी ओ पर रिजर्वेशन कराने के लिये स्टेशन पर जाना पड़ता है, ऐसे में मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने प्रयास करके पी आर एस को पुल टाईम खोलने (समय 10ः00 बजे से 17ः00 बजे तक)के और पी टी ओ पर यूपी आई के माध्यम से रिजर्वेशन कराए जाने की सुविधा भी कर्मचारियों को प्रदान करा दी है। उक्त पीआरएस कारखाना झाँसी के ईडीपी सेन्टर में संचाचित किया जा रहा है।

इस अवसर पर उप मुख्य याॅत्रिक इंजीनियर गौरव, उप मुख्य याॅत्रिक इंजीनियर श्रृषिराज, उप मुख्य याॅत्रिक इंजीनियर ए. के वर्मा, उत्पादन इंजीनियर भानू प्रताप सिंह, उप मुख्य इंजीनियर एस. के. गुप्ता, वरिष्ठ कार्मिक आधिकारी रविन्द्र विश्वकर्मा, एसीएमटी अजय वाकनकर, चीफ रिजरवेशन इन्सपेक्टर राजेन्द्र कुमार वर्मा, सीआरएस राजेश खत्री, एन सी आर एम मू के सचिव मुरलीधर अय्यर, अध्यक्ष आशीष नायक, एन सी आर ई एस के सचिव इन्द्रविजय आदि उपस्थित रहे, अन्त में आभार एस एस ई अजय चौरसिया ने व्यक्त किया।