झांसी। जिले के थाना कटेरा क्षेत्र में लारौन मार्ग स्थित कान्हा गौ आश्रय पशु होम सेंटर के पास पार्षद के दो बेटों ने अपने चचेरे भाई को उस समय गोली मार दी जब वह खेत पर नाना को खाना देकर घर लौट रहा था। गोली मारने के पहले उन्होंने पत्थर मारकर चचेरे भाई को बाइक से गिरा दिया और फिर मारपीट करके उसका हाथ तोड़ दिया। इसके बाद गोली मारकर बाइक से भाग गए। घायल को बंगरा सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर भर्ती कराया गया है।
कटेरा के कोल्हूपुरा निवासी घायल आकाश उर्फ गोलू (27) की मां उमा देवी ने बताया- उसके पति रमेश की लगभग 20 साल पहले मौत हो गई थी। उसकी करीब 3 बीघा जमीन चचिया ससुर का बेटा बल्लू कई सालों से जोत रहा है। अब वह चाहता है कि हम अपनी जमीन उसे बेच दें। लेकिन उसने मना कर दिया। इस बार वह जमीन को खुद जोत रहे थे। उसने एक महीने पहले अपने पिता गंगाराम को भी खेत की देखभाल करने के लिए बुला लिया था। तब से बल्लू का परिवार रंजिश रखे हुए था। बल्लू वर्तमान में वार्ड-1 से पार्षद है।
उमा देवी ने बताया कि उसके घर के पास सरकारी टंकी से पूरा मोहल्ला पानी भरता है। बल्लू भी पाइप लगाकर पानी भरता है, इसलिए घर के आगे पानी जमा हो जाता है। 15 दिन पहले मना किया तो बेटे के साथ मारपीट की। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। तब देख लेने की धमकी दी थी। उसने थाने में शिकायत दी थी मगर पुलिस ने मेरे बेटे का ही चालान कर दिया। तब से रंजिश बढ़ गई थी।
आकाश अहिरवार ने बताया कि घटना की सायं करीब 7 बजे वह अपने नाना गंगाराम को खाना देने खेत पर गया था। थोड़ी देर बाद खाना देकर बाइक से वापस घर लौट रहा था। रास्ते में किसी ने पीछे से पत्थर मारा। पत्थर लगते ही वह बाइक से गिर गया तभी पार्षद बल्लू के बेटे राजकुमार और जैकी हमला कर उसका हाथ तोड़ दिया और फिर पैर में गोली मार दी। वह लोग सीने में गोली मारना चाहते थे, किंतु उसने हाथ मार दिया तो गोली पैर में जाकर लगी। आरोपी चाहते हैं कि वह अपना खेत इन लोगों को बेच दूं। लेकिन मैं बेचना नहीं चाहता। इसी बात को लेकर रंजिश है। लगभग 15 दिन पहले भी झगड़ा हुआ था। आज धोखे से हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस द्वारा हमलावरों की तलाश कर रही है।













