झांसी। थाना जीआरपी झांसी/आरपीएफ टीमों द्वारा 1 अन्तर्राज्यीय शातिर महिला गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9.445 किग्रा गांजा की खेप बरामद की जिसकी अनुमानित कीमत करीब 94 हजार रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक रेलवे, झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव व वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त विवेकानन्द नरायण आरपीएफ झांसी के निर्देशन में ट्रेनों में नशीले पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झांसी नईम खांन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय थाना जीआरपी झाँसी के नेतृत्व में गठित जीआऱपी/आरपीएफ एवं क्राईम ब्रांच टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये 21 मार्च को रेलवे स्टेशन झाँसी से 01 अन्तर्राज्यीय शातिर महिला गांजा तस्कर विनीता पारजा निवासी कोरापुट हाथी लाइन, राधा कृष्ण मन्दिर के पास कोरापुट थाना टाउन जिला कोरापुट उडीसा को गिरफ्तार कर लिया। जांच पड़ताल में उसके पास से 9.445 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ ।

पूछ-ताछ में अभियुक्ता ने बताया कि यह गांजा की खेप उडीसा से लेकर आयी थी और जयपुर राजस्थान में बेचना चाह रही थी ।आरोपी के विरुद्ध 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना जीआरपी झाँसी में दर्ज किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1-उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना जीआरपी झाँसी
2-उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार थाना जीआरपी झाँसी ।
3- उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह थाना रे0सु0बल झाँसी ।
4-स0उ0नि0 श्री नवीन कुमार डिटेक्टिव विंग रे0सु0बल झाँसी ।
5-हे0का0 बजरंगीलाल आरपीएफ पोस्ट झाँसी ।
6-हे0का0 मो0 शोएब थाना जीआरपी झाँसी ।
7- का0 सुरेन्द्र सिंह विष्ट डिटेक्टिव विंग रे0सु0बल झाँसी ।
8- का0 अरुण कुमार डिटेक्टिव विंग रे0सु0बल झाँसी ।
9- का0 विक्रम सिंह आरपीएफ पोस्ट झाँसी ।
10- का0 हेमन्त कुमार थाना आरपीएफ पोस्ट झाँसी ।
11- का0 नरपाल थाना आरपीएफ पोस्ट झाँसी ।
12-म0 का0 रमा कुमारी थाना आरपीएफ पोस्ट झाँसी ।
13- म0का0 प्रकांक्षा थाना जीआरपी झाँसी ।