झांसी। जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में झांसी कानपुर हाईवे पर हुए दो ट्रकों की टक्कर में सड़क पार कर रहे एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह घटना जनपद झांसी के मोंठ थानान्तर्गत हाईवे पर अमरा के पास हुई है। एक ट्रक कानपुर से झांसी की ओर आ रहा था। इसी दौरान झांसी से कानपुर की ओर जा रहे दूसरे ट्रक ने क्रॉसिंग पर मुड़ते समय झांसी की ओर जा रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें हाईवे पार कर रहे ग्राम कुम्हरिया निवासी मथुरा प्रसाद पांडेय की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई और एक चालक ट्रक में ही फंस गया।
इस सड़क दुर्घटना से हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने रेस्क्यू कर ट्रक में फंसे घायल को निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।