Oplus_16908288

स्वीकारा अवैध वेंडर्स व किन्नर चुनौती, कार्रवाई जारी है 

झांसी। एडीजी जीआरपी प्रकाश डी ने बताया कि रेल पटरियों की सुरक्षा व तोड़फोड़ करने वाले तत्वों पर नज़र रखने के लिए जीआरपी द्वारा सूचना तंत्र सक्रिय किया जा रहा है। इसके तहत उत्तर प्रदेश के 6 जीआरपी अनुभाग में रेल लाइन के आसपास रहने वालों को जीआरपी मित्र बनाया जा रहा है। प्रत्येक अनुभाग में 1000 मित्र बनाने का लक्ष्य है जो 50 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। सभी जीआरपी मित्र को जीआरपी वाट्सएप ग्रुप से जोड़ कर सहयोग लिया जाएगा। इसमें उन्होंने मीडिया से भी सहयोग मांगा।

दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को झांसी पहुंचे एडीजी प्रकाश डी ने पश्चिम रेलवे कॉलोनी स्थिति जीआरपी प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया और जवानों व अधिकारियों से जानकारी ली। झांसी जीआरपी अनुभाग की विन्दुवार अपराध समीक्षा करते हुए की गई कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कुम्भ मेला में फोर्स के योगदान को सराहा और सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि यात्री, यात्रियों के सामान और पटरी सुरक्षा के साथ यात्रियों के साथ मित्रवत सदव्यवहार को प्राथमिकता पर रखें।

एडीजी ने गुरुवार को जीआरपी एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव और सीओ नईम खान मंसूरी से वर्ष भर की प्रगति की जानकारी ली। इसके बाद दोपहर में सभी निरीक्षक और उप निरीक्षकों की बैठक लेते हुए अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के आदेश दिए। उन्होंने वर्दी का मान-सम्मान रखते हुए जनमानस की उम्मीदों पर खरा उतरने का संदेश दिया। इसके पूर्व उन्होंने डीआरएम से भेंट कर यात्री सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने स्टेशन डायरेक्टर से भी मुलाकात कर विविध विन्दुओं पर बात की।

मीडिया से रू-ब-रू एडीजी ने रेल एवं यात्रियों व उनकी सम्पत्ति की सुरक्षा के साथ अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने की सिलसिले वार जीआरपी की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जीआरपी सिविल पुलिस, आरपीएफ के समन्वय से अपराध नियंत्रण कर रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने स्वीकारा की जीआरपी में फोर्स की कमी है। ऐसे में चुनौतियों के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को संभालने में हम अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुंभ मेला में छोटी मोटी बात को छोड़ दें तो बाकी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था रही। इसके लिए फोर्स बधाई की पात्र है।

अवैध वेंडर्स व किन्नर चुनौती, कार्रवाई

एडीजी प्रकाश डी ने अवैध वेंडर्स के सवाल पर स्वीकारा कि अवैध वेंडर व किन्नर चुनौती हैं। उन्होंने दावा किया कि अवैध की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए रेलवे के अधिकारियों से भी बात की गई है और वैध वेंडर की पहचान के लिए आईडी जारी करने को कहा गया है। इससे वैध और अवैध वेंडरों में फर्क किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि विभागीय ब्लैक सीप को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म की तरह ट्रेन में सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने की योजना है।  उन्होंने स्पष्ट किया कि रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तरह व्यवस्था लागू हो जाए तो सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है।