झांसी। जनपद के सकरार थाना क्षेत्र अंतर्गत की लगभग 23 वर्षीय युवती से गांव के ही दो युवकों पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर अश्लील फोटो निकाल कर ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने और जान से मारने की नीयत से जहरीला पदार्थ खिलाने का मामला उजागर हुआ है।
पीड़िता द्वारा थाना सकरार में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार आरोपी शैलेन्द्र पाल निवासी निनौरा बिसनी बुजुर्ग ने पीड़िता को झांसी में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्र अपने पास रख लिए। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को दो वर्षों तक बहला-फुसलाकर झांसी स्थित किराये के कमरे में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि विरोध करने पर आरोपी ने मांग में सिंदूर भरकर शादी का झांसा दिया।
इतना ही नहीं आरोपी ने अपने मित्र सुरेन्द्र विश्वकर्मा की मदद से उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींची गईं। इन तस्वीरों के माध्यम से दोनों आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल कर 50,000 रुपये की मांग की और उसके खाते से 38,000 रुपये भी निकाल लिए। इतना ही नहीं, रिपोर्ट या विरोध करने पर आरोपी उसके पिता और भाई की हत्या करने की धमकी देते रहे।
पीड़िता के अनुसार, 24 अप्रैल को आरोपी ने उसे झांसी बस स्टैंड से बुलाकर एक होटल में ले जाकर फिर से जबरन संबंध बनाए और जान से मारने की नीयत से जहरीला पदार्थ भी पिला दिया। हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे निवाड़ी ले गया, जहां परिजनों को बुलाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़िता ने अपने बयान में यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती के दौरान आरोपी और उसके परिजनों ने हथियार दिखाकर धमकाया कि यदि रिपोर्ट की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे और शादी के किसी भी प्रस्ताव को बदनाम कर अस्वीकार करवा देंगे।
इस शिकायत के आधार पर थाना सकरार में आरोपियों के खिलाफ धारा 64(1), 351(3), 123, 109(2) भारतीय न्यायतंत्र संहिता (बीएनएस) व आईटी एक्ट की धारा 66(डी) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की विवेचना स्वयं थाना प्रभारी के नेतृत्व में की जा रही है। पीड़िता व उसका परिवार इस घटना से भयभीत एवं मानसिक रूप से परेशान हैं। देखना है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।













