डीजे पर गाना बदलवाने को लेकर हुई मारपीट
झांसी। जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में गत रात शादी समारोह के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकीं व दौड़ा दिया। इससे वहां दहशत फैल गई।
दरअसल, समारोह स्थल पर दोनों पक्ष अपने-अपने पसंदीदा गाने को डीजे पर चलवाने की ज़िद कर रहे थे। इसी बात को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि बात शादी समारोह से निकलकर घर तक पहुंच गई, जहां परिवार के सदस्य भी आमने-सामने आ गए और वहां रखीं कुर्सियां उठा कर हमला करना शुरू कर दिया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, किंतु हमलावारों ने उन्हें भी दौड़ा दिया।
सूचना मिलने पर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों से कुल पांच लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है। इस घटनाक्रम में कई कुर्सियां क्षतिग्रस्त हो गई।











