Jhansi. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झांसी पश्चिम जिले की सीपरी नगर इकाई का गठन कार्यालय में संपन्न हुआ जिसमें डा रणजीत सिंह को नगर अध्यक्ष नितांश खरे को नगर मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल 1949 से ही शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्रों में विभिन्न आयामों के माध्यम से अहम भूमिका निभाता आ रहा है। इसी क्रम में शिवपुरी नगर इकाई का गठन विभाग कार्यालय झांसी में 23 फरवरी को विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है आज का युवा ही देश का भविष्य है। हम सत्ता नहीं समाज परिवर्तन के वाहक हैं परिषद छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से इस अमृत महोत्सव की घड़ी में देश के चौमुखी विकास के लिए युवाओं को तैयार कर रही है जिसमें प्रमुख रूप से विद्यार्थी परिषद प्रांत उपाध्यक्ष अंजू गुप्ता प्रांत SFS सह प्रमुख प्रतिमा परमार प्रांत कार्यकारिणी सदस्य केंद्र गौतम जिला संगठन मंत्री प्रशांत दीक्षित जिला संयोजक अंकुश रैकवार महानगर से मंत्री तेज प्रताप इंटर कॉलेज संयोजक मनीष तिवारी कार्यालय मंत्री संकल्प कुशवाहा व मयंक दुबे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसी क्रम में नगर उपाध्यक्ष डॉ सौरभ सिंह, डॉ रश्मि सिंगर व अरुणा गुप्ता नगर सह मंत्री मेधा सैनी, रितिक यादव, महिमा, नगर राष्ट्रीय कला मंच संयोजक बबीता, सह संयोजक शिवानी, नगर खेल आयाम संयोजक करण सिंह परमार, नगर sfs शिवांश खरे, सह संयोजक अजीत यादव, एसएफडी संयोजक मंटू यादव, सह संयोजक निशांत कुशवाहा, नगर सोशल मीडिया संयोजक जय प्रकाश, नगर कार्यकारिणी सदस्य सुमित दिव्यांशु आदि कार्यकर्ताओं को नवीन जिम्मेदारी सौंपी गई ।