झांसी। सदर बाजार में तुलसा बाईं धर्मशाला स्थित पुल वाली माता पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन सदर विधायक प्रतिनिधि पंडित दिलीप पांडे का कथा कमेटी सदस्यों ने स्वागत करते हुए उन्हें शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।

इसके पाश्चात्य सदर विधायक रवि शर्मा के प्रतिनिधि पंडित दिलीप पांडे ने नरसिंह भागवान के स्वरुपों का तिलक किया। आरती करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक आयोजित होने वाली श्रीमद भागवत कथा में कथा व्यास पंडित रजनी कांत बाजपेई ने प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के सुनने मात्र से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। श्रीमद् भागवत कथा के पढ़ने एवं सुनने से अनंत कोटि लाभ प्राप्त होता है।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पंडित दिलीप पांडे ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में परस्पर सौहार्द बढ़ता है। हम सबको धार्मिक कार्यो में बड़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।
मौठ से आए कथा व्यास पंडित रजनी कांत बाजपेई ने श्री कृष्ण जी द्वारा रचाए गए महारास का प्रसंग सुनाया।
उन्होंने श्री कृष्ण रुकमणि विवाह और महारास का बहुत ही सुंदर ढंग से वर्णन किया, जिसे सुन श्रोता जमकर झूमे।