Jhansi. गाड़ी संख्या 14115 में कार्यरत उप मुख्य टिकट निरीक्षक लखन कुमार कुशवाहा, जो की बांदा से प्रयागराज के मध्य एसी कोच में टिकट जांच कर रहे थे | कार्य के दौरान स्लीपर कोच से वेदप्रकाश ने इन्हें बैग चोरी होने की सूचना दी, जिसमें नकदी तथा कीमती जेवर रखे हुए थे  |

उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इनके द्वारा आने वाले महोबा स्टेशन पर ओंन ड्यूटी जीआरपी महोबा सुनील सिंह और जितेंद्र पाण्डेय को सूचना पहुचाई | सूचना पाकर दोनों जवान तत्परता से बैग खोजने में लग गए और अंततः बैग को तलाशने में सफलता प्राप्त की | उचित कार्यवाही उपरान्त सम्बंधित यात्रियों को उनके सामान की सुपुर्दगी दी गयी |जिन्होंने रेल प्रशासन द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही पर प्रसन्नता ज़ाहिर की तथा उक्त प्रकरण से जुड़े सभी सहायता कर्ताओं को अनेक अनेक धन्यवाद दिए |