झांसी। झांसी- ललितपुर हाईवे पर बबीना टोल प्लाजा के निकट सोमवार को एसटीएफ, एनसीबी लखनऊ एवं बबीना पुलिस द्वारा पकड़े गए गैस टैंकर कैप्सूल से 25 क्विंटल गांजा बरामद हुआ जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 6 करोड़ रुपये आंकी गई है।

दरअसल, एसटीएफ ने उक्त कार्यवाही मुखबिर की इस सूचना पर की थी कि गैस टैंकर केप्सूल नं. एम एस-18एए-8297 से भारी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है। सूचना पर एसटीएफ की एक टीम ने बताए गए टैंकर का पीछा करते हुए बबीना टोल प्लाजा पर टैंकर को रोककर तलाशी ली गई।

कैप्सूल नुमा गैस टैंकर के अंदर भारी मात्रा में गांजा छुपाकर उड़ीसा से मथुरा ले जाया जा रहा था। तुरंत ही टैंकर चालक और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम संभल निवासी जलालुद्दीन सफी पुत्र मोहम्मद आलम, मध्य प्रदेश के गुना निवासी हरि सिंह मीणा पुत्र देवीलाल एवं महाराष्ट्र के नागपुर निवासी सतीश हेलौंडे पुत्र पुंजाराम बताया।
् बताया कि गांजा की यह बड़ी खेप उड़ीसा के बरगढ़ जिले से मध्यप्रदेश के ब्यावरा निवासी महेंद्र ने भेजी है, इसे मथुरा पहुंचाना था। वहां से गिरोह के सदस्य इसे लेकर आसपास जिले में बेचते। गिरफ्तार तीनों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। धरपकड़ करने वाली टीम में निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय, उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव, उमाशंकर, शमशेर सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र आदि शामिल रहे।