झांसी। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेंहदी बाग की गली से उड़ाए गए रुपयों में से 2.69 लाख रुपए सहित दो फरार अभियुक्तों कल्याण उर्फ बल्ली निवासी टपरिया संसारी प्रेमनगर एवं विनोद वर्मा निवासी आजाद नगर हंसारी को पंचवटी में दूल्हा जू की मजार के पास से पुलिस टीम ने दबोच लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी ने उक्त खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि अजीत मिश्रा निवासी चंद्रशेखर आजाद थाना कोतवाली जनपद झांसी के चोरी गए 33,00,000 रू0 में से 27,19,000 रु० पूर्व में अभियुक्तों इशरार खान उर्फ बाबू निवासी झोकन बाग क्रिश्चियन हॉस्पिटल के सामने थाना नवाबाद जनपद झांसी, नीरज वर्मा निवासी टपरियन गोहल्ला हँसारी थाना प्रेमनगर जनपद झाँसी, अब्दुल सईद निवासी सिविल लाइन, रोहित विश्वकर्मा उर्फ बैट्री निवासी मेहदी बाग थाना कोतवाली जनपद झासी से 25 जुलाई को बरामद कर अभिगणों को जेल भेजा जा चुका है। बकाया सरगना सहित तीन आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर भानु भास्कर, पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी जोगेन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार राय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तुलसीराम पाण्डेय के नेतृत्व में विवेचनाधिकारी निरीक्षक चन्द्र देव यादव एवं स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक जे०पी० पाल व थाना कोतवाली पुलिस स्वाट टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर पंचवटी में दूल्हा जू की मजार के पास घेराबंदी कर 33 लाख की चोरी में फरार अभियुक्तों कल्याण उर्फ बल्ली निवासी टपरिया संसारी प्रेमनगर एवं विनोद वर्मा निवासी आजाद नगर हंसारी को दबोच लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी के 2.69 लाख रुपए बरामद कर लिए। एसपी ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस घटनाक्रम का सरगना पकड़े जाने से बचने के लिए एक मामले में जमानत कटा कर जेल चला गया है।