मां की मौत के बाद था डिप्रेशन में, मौत को गले लगाया
झांसी। कानपुर -झांसी रेल लाइन पर जिले के पूंछ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगा कर मौत को गले लगा लिया। युवक अपनी मां की मौत से डिप्रेशन में था। उसकी माँ का निधन एक साल पहले हुआ था, माँ की मौत के ग़म ने उसे अंदर से पूरी तरह तोड़ दिया था और गुमसुम रहने लगा था। वह अपनी माँ को याद कर आँसू बहाया करता था।
पूँछ थाना क्षेत्र के ग्राम मडोरा खुर्द निवासी लगभग 35 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र वीरेंद्र प्रजापति ने देर रात कानपुर -झांसी रेल लाइन पर खिल्ली और अमरौख के बीच ट्रेन के आगे छलांग लगा दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पूँछ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव के पांच टुकड़ों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राकेश की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है । मृतक राकेश की पत्नी सुधा व दो बेटियां एवं एक बेटा है। माँ के निधन से लेकर अब तक का उसका मानसिक संघर्ष सबकी आँखों को नम कर गया। स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि अगर समय पर उसे सही काउंसलिंग और भावनात्मक सहारा मिल जाता, तो शायद वह इस कदम को नहीं उठाता।












