झांसी। जिले में मंगलवार सुबह एक हृदयविदारक सड़क हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुखद घटना झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय घटी, जब दंपति एक रिश्तेदार की शादी से लौट रहे थे। उनकी कार को विपरीत दिशा (रॉन्ग साइड) से आ रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही दोनों की जान चली गई।

थाना बड़ागांव क्षेत्र के मडोरा गांव निवासी अनिल कुशवाहा ( 30 वर्ष) अपनी पत्नी विनीत ( 28 वर्ष) के साथ कार से अपने मामा के साले के घर मोंठ के बगोनिया खिरिया गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शादी में शिरकत करने के बाद वे अपनी कार से वापस अपने घर लौट रहे थे। जब उनकी कार कानपुर -झांसी हाईवे पर मोंठ के अटरिया गांव के मोड़ पर पहुंची, तो एक अनियंत्रित गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने सामने से आकर उनकी कार को भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दंपति उसमें बुरी तरह से फंस गए।

इस हादसे की मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार से दोनों को बाहर निकाला गया, किंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने अनिल कुशवाहा और उनकी पत्नी विनीत को मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह भीषण हादसा रॉन्ग साइड से आ रहे अज्ञात वाहन की लापरवाही के कारण हुआ। टक्कर मारने के बाद वह वाहन मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना से मृतकों के परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।