– क्रेसर व विस्फोट करने वाली कंपनी के संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट, क्रेसर संचालक बंदी

– डीआरएम व अधिकारियों के लाव लश्कर ने घटनास्थल पर पहुंच किया निरीक्षण 

छतरपुर/झांसी। मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर के थाना खजुराहो क्षेत्रांर्तगत क्रेसर प्लांट में अवैध रूप से की गई ब्लास्टिंग से रल्वे लाईन को ध्वस्त करने एवं किसान के मकान को तबाह करने के प्रकरण में क्रेसर मालिक रुचिर जैन एवं भोला एक्सप्लोसिव के प्रोपराइटर हरिशचन्द्र पाण्डेय के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुये धारा 307, 286, 427 एवं धारा 3 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व धारा 150 रेल अधिनियम 1989 कायम किया गया है। इस घटनाक्रम से रेलवे की लगभग 80 लाख रुपए की व किसान की लगभग 10 लाख रुपए की सम्पत्ति नष्ट हुई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी क्रेसर मालिक रुचिर जैन को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर के खजुराहो थाना क्षेत्र के ग्राम धनूपुरा के पास संचालित ओम साई राम क्रेसर प्लांट पर 2 नवंबर को लगभग 15.00 बजे खजुराहो – ललितपुर रेलवे लाईन के ग्राम धनुपुरा के पास ओम सांई राम क्रेसर संचालक रुचिर जैन एवं भोला एक्सप्लोसिव प्रो.हरिशचन्द्र पाण्डेय मैग्जीन प्रदायकर्ता के द्वारा अन्य लोगो के साथ मिलकर अवैध रूप से रेलवे सीमा के अन्दर भारी मात्रा में अवैध तरीके से विस्फोटक लगाकर अवैध रूप से पत्थर निकालने हेतु विस्फोटक लगाकर विस्फोट किया गया जिससे रेलवे लाईन (OHE Pole No.1199/16 – 1200/2 के मध्य ) की रेलवे लाईन (पटरी) स्लीपर एवं फार्मेसन करीवन 200 मीटर , OHE Pole व तार तथा केन्टीलीवर बहुत ही बुरी तरीके से लगभग 02 किलोमीटर क्षतिग्रस्त हो गया जिसकी कीमत करीवन 80 लाख रूपये का नुकसान हुआ । रेलवे लाईन के बगल में स्थित लखनलाल पटेल निवासी धनुपुरा का मकान एवं मकान के अन्दर रखे घर गृहस्ती का समान भी उपरोक्त विस्फोट के कारण बुरी तरह से ध्वस्त हो गया है जिससे लखन लाल पटैल का लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हो गया है ।लखन लाल पटैल के सिर के बगल से एक भारी बोल्डर(पत्थर) उडते हुये निकल गया ।

इस मामले में खजुराहो पुलिस द्वारा ओम सांई राम क्रेसर संचालक रुचिर जैन एवं भोला एक्सप्लोसिव प्रोपराइटर हरिशचन्द्र पाण्डेय के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुये अपराध क्र. 302/2022 धारा 307, 286, 427 ताहि0 एवं धारा 3 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व धारा 150 रेल अधिनियम 1989 कायम किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

गुरुवार को डीआरएम आशुतोष व अधिकारियों का लाव लश्कर सड़क मार्ग से घटनास्थल पर पहुंचा और क्षति का सघन निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।