झांसी। जनपद के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्यपुरम आवास विकास कॉलोनी निवासी रेलवे के एक रिटायर्ड अफसर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई और न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दिए जाने से परिवार भयभीत हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्यपुरम आवास विकास कॉलोनी निवासी रेलवे के सेवानिवृत्त वरिष्ठ खंड अभियंता ओमप्रकाश मौर्या मंगलवार की रात अपनी पत्नी के साथ घर में टहल रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार ने उनके घर पर एक पत्र फेंका और रफूचक्कर हो गया। जब मौर्य ने पत्र खोल कर पढ़ा तो घबरा गये। पत्र में लिखा हुआ था ‘ यह पत्र केवल ओपी मौर्या के लिए है, उम्मीद करता हूं कि वही पढ़ेगा। तुम और तेरा परिवार एक साल से मेरी नजर में है। तेरा लड़का क्या करता है, कहां जाता है, किससे मिलता है, उसके दोस्त कौन हैं, उसकी आईडी समेत हर चीज की खबर है। तुम क्या हो, क्या कर सकते हो और कितनी पहुंच है, यह सब जानता हूं। एक-एक चीज पर बराबर नजर बनी हुई है। एक बैग में परिवार के बदले 50 लाख रुपये का इंतजाम 26 नवंबर तक कर लो, ये पैसे लखनऊ में सहारा बिल्डिंग गीता वस्त्रालय के बाहर रोड पर हरे बैग में रात नौ बजे लेकर आ जाना, नहीं तो सबसे पहले तुम्हारे लड़के और फिर तुम्हारी बारी आएगी। तुम्हारे पीछे हमेशा मेरे आदमी लगे रहते हैं, इसलिए कोई होशियारी मत करना। चालाकी की तो अंजाम वही होगा, जो तुम सोच रहे हो। मेरे साथ पुलिस व एसटीएफ भी शामिल है। चालाकी करने पर शाहजहांपुर मर्डर केस तो सुना है, बिलकुल वही हाल होगा।’ पत्र नीली स्याही से लिखा गया था। जबकि, लिफाफे पर नाम काली स्याही से लिखा था। लिफाफे का कोना कटा हुआ था।

इस धमकी भरे पत्र की सूचना मौर्य ने तत्काल 112 को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की, किंतु कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इस मामले में सीपरी बाजार थाना पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। उनसे पत्र फेंकने वाले वाइक सवार का सुराग मिल सकता है।