पीली ड्रेस पहनी बच्ची को गोद में उठाकर ले जाता दिखा कपल
ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन से 3 वर्षीय बच्ची का अपहरण का मामला सामने आया है। बच्ची की मां उस वक्त टॉयलेट गयी थीं लौटने पर उसे बेटी गायब मिली। बेटी के लापता होने से घबराकर मां ने पूरे प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर में घंटों तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। घटना 25 अगस्त में रात 8.30 बजे की है। मां ने 26 अगस्त को जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच के दौरान सीसीटीवी में एक कपल बच्ची को साथ ले जाते हुए नजर आया है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में दिख रहे इस कपल ने बच्ची को अगवा किया है।
दतिया निवासी रोशनी अपनी तीन वर्ष की बेटी राधा के साथ 25 अगस्त को ग्वालियर के रेलवे स्टेशन पहुंची थीं। वह प्लेटफार्म नम्बर 1 के नये फुट ओवर ब्रिज से उतर रही थी कि अचानक उसे पेट में दर्द हुआ। उसने बच्ची को सीढ़ियों पर बैठाया और स्वयं पास के टॉयलेट चली गयी। लेकिन कुछ ही मिनटों के बाद लौटने पर बच्ची वहां से गायब थी।
जीआरपी ने अपहरणकर्त्ताओं की पहचान और लोकेशन लगाने के लिये 3 विशेष टीमें बनाई है। पुलिस ने स्टेशन और आसपास के ऑटो, टमटम और टैम्पों चालकों को बच्ची और कपल की तस्वीरें दिखाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना के बाद जीआरपी ने अपहरण का केस दर्ज कर तीन विशेष टीमें तलाश में लगा दी हैं। जीआरपी के डीएसपी राम स्नेह चौहान भी ग्वालियर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया- ’25 अगस्त की रात कपल बच्ची को लेकर स्टेशन से बाहर जाता हुआ कैमरे में दिखा है। जल्द ही बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।’