झांसी । 6 जुलाई को लगभग 17:30 बजे उप निरीक्षक/रविन्द्र सिंह राजावत, उप निरीक्षक/शैलेंद्र सिंह ठाकुर, CT/विजय शर्मा द्वारा ग्वालियर स्टेशन डाउन यार्ड में गश्त के दौरान एक व्यक्ति (35 वर्ष) रेल लाइन के पास बैठ कर फोन पर जोर जोर से बात करते मिला। वह परेशान लग रहा था और फोन पर बोल रहा था कि ट्रेन के आगे कूद जाऊंगा। बाद उक्त व्यक्ति समझाकर रेल लाइन से हटाकर आरपीएफ़ पोस्ट ग्वालियर लाये।

उक्त व्यक्ति से सहानभूति पूर्वक पूछने पर उसने अपना नाम व पता रमेश जिला ग्वालियर (मध्य-प्रदेश) बताया। उसका कहना था कि गृह क्लेश के कारण सुसाइड करने के उद्देश से ग्वालियर स्टेशन आया था। कुछ देर बाद उक्त व्यक्ति की पत्नी अपने 02 बच्चों के साथ आरपीएफ़ पोस्ट ग्वालियर आई। दोनों पति – पत्नी को समझाकर तथा दोनों के बीच समझौता कराकर उक्त व्यक्ति को प्रभारी निरीक्षक के आदेश से उक्त व्यक्ति को उसके परिजन को सुपुर्द किया।