ग्वालियर । 12 जुलाई को ग्वालियर आरपीएफ पोस्ट पर तैनात आरक्षक विजय शर्मा, दूजीराम मीना व राकेश शर्मा को दौराने गस्त ग्वालियर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 3 रेलवे ट्रैक पर एक मोबाइल व 1200/-लावारिस अवस्था में पड़े हुए मिले। मोबाइल पर कॉल आने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम राकेश कुशवाहा पुत्र लक्ष्मण कुशवाहा (70 वर्ष) निवासी बिलगांव कुवारी, तहसील कैलारस, पोस्ट करौली, पुलिस थाना कैलारस (मध्यप्रदेश) होना बताते हुए कहा कि वह मेमू ट्रैन द्वारा ग्वालियर से कैलारस की यात्रा कर रहा था गाड़ी में चढ़ने के दौरान उसका मोबाइल (ओप्पो कीमत रु 22000 तथा रु 1200/-) ट्रेन के नीचे गिर गये व गाड़ी रवाना हो गयी।
उक्त यात्री को बताया गया कि उक्त सामान रेल सुरक्षा बल पोस्ट ग्वालियर पर सुरक्षित जमा किया गया है जिसे प्राप्त किया जा सकता है । इसके बाद उक्त यात्री ग्वालियर रेल सुरक्षा बल पोस्ट पर आया व उक्त मामला बताते हुए सामान प्राप्त करने हेतु अनुरोध किया। उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत द्वारा आवश्यक जांच उपरांत उक्त मोबाइल को सही सलामत यात्री को सुपुर्द किया गया। यात्री आरपीएफ की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए चला गया।