झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में द्वितीय दिवस महाराजा छत्रसाल छतरपुर एवं दरिया गंज रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के प्रथम चरण में श्री जोशी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित महाराजा छत्रसाल छतरपुर रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर वेटिंग हॉल, वीआईपी कक्ष, शौचालय, फुट ओवर ब्रिज सहित समस्त यात्री सुविधाओं एवं साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया एवं पार्किंग स्थलों की व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण किया।

श्री जोशी ने स्टेशन पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की नक्शे एवं योजनाओं के माध्यम से समीक्षा की तथा कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति एवं समयबद्धता पर विशेष बल दिया। इसके पश्चात उन्होंने टॉवर वैगन के माध्यम से महाराजा छत्रसाल छतरपुर से दरिया गंज रेलवे स्टेशन के मध्य खंड का ट्रैक ज्योमेट्री के साथ ही कर्व और ट्रैक संबंधित विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण किया।

दरिया गंज स्टेशन पहुंचकर महाप्रबंधक ने वेटिंग हॉल, स्टेशन मास्टर कक्ष एवं अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर से संवाद कर कार्य प्रणाली की जानकारी ली तथा सर्कुलेटिंग एरिया एवं पार्किंग व्यवस्था का भी सूक्ष्म निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यात्री सुविधाओं की सतत निगरानी, स्वच्छता एवं विकास कार्यों में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने खजुराहो और दरियागंज के मध्य कोर्ड लाइन का भी जायजा लिया।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) प्रेम प्रकाश शर्मा, गति शक्ति यूनिट के मुख्य परियोजना प्रबंधक पी. के. सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ मंडल अभियंता (ईस्ट) आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता /ब्रांच लाइन कुमारी रश्मि गौतम, तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री नीरज भटनागर सहित अन्य रेलवे अधिकारीगण उपस्थित रहे।