पिकनिक मनाने निकले थे सभी झांसी के युवक
शिवपुरी/झांसी। रविवार को पिकनिक मनाने निकले झांसी के युवकों की कार झांसी-शिवपुरी हाईवे पर अन्ना जानवर को बचाने के चक्कर में पलटने से दो युवकों की मौत गई, जबकि पांच घायल हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और विधिक कार्रवाई की।
झांसी के थाना कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर निवासी चंदू खान (19) पुत्र मुख्तार मोबाइल रिपेयरिंग करता था। रविवार को उसने अपने दोस्तों के साथ शिवपुरी में वाटर फॉल जाकर पिकनिक बनाने का प्लान बनाया। मनीष राय (23) पुत्र अवधेश राय निवासी उन्नाव गेट बाहर, शनि कोस्टा (20) पुत्र दुर्गाप्रसाद निवासी सदर बाजार, फरदीन (22) पुत्र शाहिद अली निवासी सदर, विशाल यादव (25) पुत्र अर्जुन निवासी दतिया गेट, विकास (23) पुत्र लक्ष्मीप्रसाद जाटव निवासी उन्नाव गेट, एहसान खान (22) निवासी उन्नाव गेट बाहर भी साथ जाने को राजी हो गए। सभी दोस्त एक कार में सवार होकर झांसी से निकले।
दोपहर करीब डेढ़ बजे उनकी कार झांसी-शिवपुरी हाईवे से होते हुए जैसे ही करेरा के काली पहाड़ी गांव के अलकनंदा होटल के पास पहुंची तभी मोड़ पर अचानक से अन्ना जानवरों का झुंड आ गया। जानवरों से टक्कर बचाने के चक्कर में चालक कार से नियंत्रण खो गया और हाईवे पर पलटते हुए कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस घटनाक्रम में तेज रफ्तार कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए व शीशम का पेड़ भी उखड़ गया।
हादसे के बाद कार सवारों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला। तब तक चंदू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मनीष ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर लगते ही परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए।