थाना सीपरी बाजार पुलिस एवं एल.आई.यू. की संयुक्त टीम द्वारा विशेष चेकिंग कार्यवाही

झांसी। अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी आकाश कुलहरि के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद झांसी में अपराध नियंत्रण, आंतरिक सुरक्षा सुदृढ़ीकरण तथा अवैध प्रवासियों/घुसपैठियों के विरुद्ध निरन्तर प्रभावी एवं संवेदनशील कार्यवाही की जा रही है।

उक्त क्रम में 13 दिसंबर को थाना सीपरी बाजार पुलिस एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई (एल.आई.यू.) की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में झुग्गी-झोपड़ियों में निवासरत व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान रोहिंग्या/बांग्लादेशी मूल के संदिग्ध व्यक्तियों एवं अन्य संदिग्धों की पहचान सुनिश्चित करने हेतु उनके वैध पहचान पत्रों जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र तथा अन्य अभिलेखों की सूक्ष्मता से जाँच की गई।
साथ ही संबंधित व्यक्तियों से उनके मूल निवास स्थान के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर, आवश्यक अभिलेखीय सत्यापन हेतु संबंधित मूल जनपद/राज्य से पत्राचार किया जा रहा है। सभी संदिग्ध व्यक्तियों का चरित्र एवं पृष्ठभूमि सत्यापन कराया जा रहा है, ताकि अवैध रूप से निवासरत व्यक्तियों की समयबद्ध पहचान कर उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

झाँसी पुलिस द्वारा इस प्रकार के समन्वित एवं सघन अभियानों के माध्यम से जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु भविष्य में भी सतत एवं प्रभावी कार्यवाही जारी रखी जाएगी।