Oplus_131072

वायरल वीडियो पर कमेटी करेगी जांच 

झांसी। जिला राजकीय अस्पताल में वॉर्डबॉय ने इलाज कराने आए 60 वर्षीय व्यक्ति को जमकर पीटा, उसके हाथ मरोड़े व कई थप्पड़ मारे। उसके साथ धक्का मुक्की की। मरीज हाथ जोड़कर उसके सामने गिड़गिड़ाता रहा। बार-बार छोड़ने की गुहार लगता रहा लेकिन वॉर्डबॉय ने उसकी एक न सुनी। उसे धक्का मारकर बाहर निकाल दिया। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर रविवार को वायरल कर दिया। इस मामले में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बुंदेलखंड के हमीरपुर के मजगुवां थाना क्षेत्र के बकरई गांव निवासी गुलाब खान (60) ने बताया कि उसे बुखार था। शुक्रवार रात को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आया तो स्टाफ ने तुरंत दवा दी। कहा रात को जाकर सो जाओ, सुबह इलाज होगा। शनिवार का दोबारा जिला अस्पताल पहुंचा। पर्चा बनवाया और डॉक्टर को दिखाने आया। काफी देर तक ट्रीटमेंट नहीं मिला। इससे वह आवेश में आ गया और उसने पर्चा फाड़ते कहा कि यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इतने में वहां पर एक वार्डबॉय आया उसने मुझे बुरी तरह पीटा और लात मारकर बाहर निकाल दिया। जब लोगों ने स्टाफ से मारपीट का कारण पूछा तो स्टाफ ने बुजुर्ग को मनोरागी बता दिया।

वीडियो सामने आने पर बैठाई जांच

बुजुर्ग मरीज के साथ मारपीट कर रहे वार्डबॉय की इस करतूत को किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। इसका वीडियो रविवार को सामने आया है। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. प्रमोद कटियार का कहना है कि मामला संज्ञान में है। इस तरह किसी के साथ मारपीट कर गलत है। पूरे मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई है। सोमवार शाम तक कमेटी रिपोर्ट पेश कर देगी। इसके बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।