Oplus_16908288

झूठे आरोप से तंग होकर उठाया ख़ौफ़नाक कदम, मरने से पहले छोड़ा सुसाइड नोट

झांसी। जिले के गरौठा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरारू में 35 वर्षीय महिला ने चरित्र हनन के झूठे आरोपों से तंग आकर जहर खा कर आत्महत्या कर ली, किंतु मरने से पहले उसने सोसाइड नोट में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए लिखा “इन्हें छोड़ना नहीं”। इस घटनाक्रम ने सभी को हतप्रभ कर दिया है और चरित्र हनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

गरौठा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरारू निवासी 35 वर्षीय जयंती पत्नी राजेंद्र कोरी ने सोमवार को विषाक्त पदार्थ खा कर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ी तो परिजन उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा ले गए, जहां से उसे गंभीर हालत में गुरसराय रेफर किया गया। गुरसराय में हालत और बिगड़ने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन एम्बुलेंस में ले जाते समय ही महिला ने दम तोड़ दिया।

मृतका ने मरने से पहले अपने हाथ से एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें गांव के ही राम प्यारी और उसके पति झुन्नू पर झूठे और गंदे आरोप लगाने का आरोप लगाया गया है। जयंती ने पत्र में कहा कि उसके बच्चों को अनाथ करने की जिम्मेदार यही दो लोग हैं। साथ ही अपने ससुराल पक्ष को निर्दोष बताया। सूचना मिलने पर गरौठा पुलिस मौके पर पहुंची और सोसाइड नोट को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेजा गया। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

मृतका के पति राजेंद्र फरीदाबाद में मजदूरी करते हैं। उनके एक बेटा और दो बेटियां हैं, जिनकी अभी शादी नहीं हुई है। महिला की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल है।