झांसी | अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के तहत थाना नवाबाद पुलिस द्वारा 14 जनवरी को सुबह दो बदमाशों को चोरी की 10 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी, एक तमन्चा मय एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर, एक अदद मोबाइल फोन, दो कारतूस जिन्दा के साथ किया गिरफ्तार। यह बदमाश फर्जी दस्तावेज तैयार कर चोरी की गाड़ियां बेचते थे।
थाना नवाबाद पुलिस द्वाचरा चेकिंग के दौरान अभियुक्तों अनिकेत यादव पुत्र स्व० यदुनाथ यादव निवासी ग्राम बम्हौरा खुर्द थाना चुर्सी जिला जालौन तथा हाल पता किराये का मकान एम०के० गोस्वामी लक्ष्मीगेट बाहर थाना कोतवाली झाँसी, बॉबी यादव पुत्र अजय सिंह यादव निवासी ग्राम पार्लर थाना बड़ागांव जनपद झाँसी हाल पता C/O स्व० विजय यादव उर्फ छोटे पानी की टंकी के पास मिशन कम्पाउण्ड थाना सीपरी बाजार झाँसी को 14 जनवरी को 03.45 बजे सुबह करगुवां जी से भगवन्तपुरा जाने वाले कच्चे रास्ते के बगल स्थित खाली प्लाट की बाउण्ड्री की बगल में चौकी क्षेत्र वि0वि0 थाना नवाबाद जिला झांसी से धर दबोचा ।
तलाशी लेने पर उनके पास से एक तमन्चा मय एक कारतूस जिन्दा 315 बोर व एक मोबाइल फोन चोरी का व दो कारतूस जिन्दा बरामद हुआ। दोनों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने मौके से चोरी की 10 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी बरामद कर ली। बाइक को विविध स्थानों से चुराया गया था।
पूछताछ में पता चला कि यह बदमाश फर्जी दस्तावेज तैयार कर चोरी की गाड़ियां आन लाइन बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बरामद बाइक के वास्तविक मालिकों की तलाश शुरू कर दी।
बरामद शुदा वाहनों का विवरण –
1-वाहन नम्बर UP 93 AH 7022 स्पेन्डर पल्स चेसिस नं MBLHA10AMDHE84516 इंजन नं HA10EJDHE14950,
2-UP 78 EP 1880 पैशन प्रो रंग काला चेसिस नं MBLHA10BSGHJ42512 इंजन नं HA10EVGHJ46638,
3-मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस नम्बर UP 93 AS 8278 चेसिस नं MBLHA10CGGHA42941 इंजन नं HA10ERGHA14390,
4-मो0सा0 स्प्लेण्डर प्रो नम्बर UP93 AJ 7473 चेसिस नं MBLHA10A3DHK51027 इंजन नं HA10ELDHK80856,
5-मो0सा0 HF DELUXE नम्बर UP93 AU 2191 चेसिस नं MBLHA11ATG9C16904 इंजन नं HA11EJG9C46783
6-मो0सा0 स्प्लेण्डर प्रो नम्बर UP93 AQ 9046 चेसिस नं MBLHA10BFFHF07078 इंजन नं HA10ERFHF14134
7-मो0सा0 हीरो स्प्लेण्डर प्लस नम्बर UP93 Y 5543 चेसिस नं MBLHA10BFFHE37637 इंजन नं HA10ERFHE55350
8-मो0सा0 हीरो स्प्लेण्डर प्लस न0 UP93 AN 1767 चेसिस नं MBLHA10AMEHJ63528 इंजन नं HA10EJEHJ04523
9-मो0सा0 हीरो HF DELUXE नम्बर UP93 AE 7408 चेसिस नं MBLHA11EWC9K24114 इंजन नं HA11EFC9K29812
10-मो0सा0 हीरो HF DELUXE नम्बर MP32 MC 6474 चेसिस नं MBLHA11EWB9F46580 इंजन नं HA11EFD9F50503,
11- स्कूटी एक्टिवा रंग ग्रे नम्बर MP 07 SH 6433 चेसिस नं ME4JF505JGU331527 इंजन नं JF50EU3331267
12- एक अदद मोबाइल फोन कम्पनी (ओप्पो ए 15 एस) जिसका IMEI-863692058546334,863692058546326







