– मीटिंग में अंतर्राज्यीय समन्वय, बॉर्डरों को सील व चेकिंग, अपराध व अपराधियों तथा शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही आदि विषयों पर की गयी चर्चा

– भयमुक्त वातावरण तैयार करने, पुलिस का आपसी तालमेल, सूचनाओं व सूचियों का आदान-प्रदान

झांसी। अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम व आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत झांसी में कमिश्नरेट सभागार में एडीजी जोन कानपुर आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में इंटर स्टेट वार्डर मीटिंग हुई। इसमें मध्य-प्रदेश के सीमावर्ती सहित उप्र के आठ जनपदों से संबंधित वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

इसमें सीमावर्ती राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने, बॉर्डरों की नाकाबंदी, सीमावर्ती क्षेत्र के अपराध एवं अपराधियों, शराब माफियाओं एवं अपराध कारित करके एक राज्य से दूसरे राज्य में चले जाने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम एवं निरोधात्मक कार्यवाही के संबंध में चर्चा की गयी। इस दौरान सीमावर्ती प्रमुख मार्गों, आवागमन के रास्तों, टोल प्लाजा, रेल मार्ग, प्रमुख नदियों की पेट्रोलिंग, जनपद झाँसी (उत्तर प्रदेश) तथा मध्य प्रेदश के सीमावर्ती गाँवों, थानों आदि से संबंधित विषयों पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गयी।

गोष्ठी के दौरान दोनों प्रदेशों के सीमावर्ती जनपदों के सम्बन्ध में चर्चा कर सामान्य जानकारी के साथ-साथ भौगोलिक स्थिति की जानकारी की गई। जिसमें उ0प्र0 की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के जनपदों के थानों के ग्रामों की सूची तैयार कर आगामी चुनाव की कार्ययोजना तैयार की गयी। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध करने वाले गैंगो, आपराधिक प्रवत्ति के ऐसे व्यक्ति जो चुनाव में व्यवधान उत्पन्न कर सकते है उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया। आपराधिक व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई किये जाने पर बल दिया गया।सीमावर्ती जनपदों में अपराधी एक जनपद में अपराध करके सीमावर्ती जनपद में आश्रय ले लेता है ऐसे अपराधी बार बार अपराध करते रहते हैं इसको रोकने के लिए अंतरराज्यीय पुलिस का आपसी तालमेल से अपराधियों की सूची तैयार कर निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाने, दोनों राज्यों की सीमा में निवास करने वाले फरार स्थायी वारण्टियों, ईनामिया बदमाशों, फरार अपराधियों के साथ-साथ जिला बदर अपराधियों की सूची तैयार कर इनकी गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्रवाई किये जाने पर विशेष बल दिया गया।

दोनों राज्यों के सीमावर्ती जनपदों की सीमाओं पर बैरियर प्वांइट चिन्हित किये गये है फिर भी सीमावर्ती जनपदों में लगने वालें थानों के थाना प्रभारियों के साथ साथ राजपत्रित अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर अन्य संवेदनशील स्थानों की भी जानकारी कर ली जाये और यदि वहां पर बैरियर/चेक पोस्ट लगाना आवश्यक हो तो स्थापित कर लिये जाये तथा मादक पदार्थों, की तस्करी की रोकथाम हेतु निरन्तर संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं एवं वाहनों चेकिंग की जाये तथा अवैध शराब निष्कर्षण और बिक्री तथा भण्डारण के साथ-साथ अवैध शस्त्र तथा कारतूस व अन्य विस्फोटक सामग्री की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करायी जाये जिसके लिये सीमाओ पर बनायी गयी चेंकिग चैकियों और नाका-बैरियरों को चुनाव तक अनवरत रूप से प्रभावी रखा जाये। अंतरजनपदीय संचार प्रणाली को अपडेट किया जाए और संचार के साधनों , वायर लैस सेटों मे आयी कमियों को दूर करने के साथ साथ टेलीफोन या मोबाइल फोन की लगातार क्रियाशीलता और संचार योजना को पहले से ही तैयार कर रिहर्सल भी कर लिया जाए। सभी प्रकार के वाहनों की सुलभता और रिपेयरिंग उपयुक्तता साथ ही निर्वाचन के लिए जिलाधिकारी से मांग के परिप्रेक्ष्य में समुचित कार्ययोजना तैयार कर लेनी चाहिए।
अंतरराज्यीय जनपदों के सीमावर्ती थानों एवं थाना और चैकी प्रभारियों तथा अधिकारियों के दूरभाष नम्बरों की सूची का आदान प्रदान कर तालमेल बनाये। साम्प्रदायिक तनाव की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर क्रिटिकल व वल्नरेबल क्षेत्रों का भ्रमण कर लिया जाये तथा अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्व प्रभावी कार्रवाई करायी जाये। एरिया डोमिनेशन में इन क्षेत्रो में भ्रमण कर संवाद स्थापित करते हुये भयमुक्त वातावरण तैयार किया जाये।

सीमावर्ती मार्गों पर स्थापित टोल बूथों की सूची बनाकर टोल बूथों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को तैयार की गयी सूची के अनुसार चेक करा लिया जाये यदि कोई कैमरा काम नही कर रहा है तो टोल संचालकों के साथ बात कर उन्हे ठीक करा लिया जाये। आदर्श आचार संहिता के उपरान्त शस्त्र जमा कराये जाने, निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने, कैश व मादक पदार्थ जब्त किये जाने की कार्यवाही निरन्तर की जायेगी, फिर भी शेष बचे दिवसो में निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्यवाहियां अधिक से अधिक कराते हुये स्वस्थ्य माहौल तैयार करें। आगामी 22 जनवरी के पर्व को देखते हुए श्रृद्धालुओं के आवागमन के संदर्भ में आपस में समन्वय स्थापित कर उनके आवागमन को सुगम बनाने को विस्तृत रणनीति तैयार की गयी। चुनाव को लेकर सूचनाओं काका आदान-प्रदान कर समन्वय स्थापित कर बार्डर के दोनों तरफ रहने वाले क्रियाशील अपराधी एंव उन अपराधियों के नए तौर तरीकों के विषय में चर्चा कर रणनीति तैयार की गयी।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक चम्बल/ग्वालियर सुशांत कुमार सक्सैना, पुलिस उपमहानिरीक्षक चम्बल कुमार सौरभ, पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर जोगेन्द्र कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी कलानिधि नैथानी, पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर ललित शाक्यवार, पुलिस उपमहानिरीक्षक सागर सुनील कुमार जैन, जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार, जिलाधिकारी ललितपुर अक्षय त्रिपाठी, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस़, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मु़ मुश्ताक, पुलिस अधीक्षक भिंड असित यादव, पुलिस अधीक्षक जालौन डाॅ0 ई राजा, पुलिस अधीक्षक निवाड़ी अंकित जायसवाल, पुलिस अधीक्षक अशोकनगर अमन सिंह राठौर, एडीएम अशोकनगर जीएस धुर्वे और एडीएम सागर शैलेंन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा, उप आबकारी आयुक्त झांसी सुभाष चन्द्र, एस0डी0ओ0पी0 पिछोर प्रशान्त शर्मा , एस0डी0एम0/ज्वाइंट कलैक्टर शिवपुरी राजेश समाधिया, डी0सी0/एस0डी0एम0 छतरपुर विशा मधुबानी, डिप्टी एस0पी0 छतरपुर चंद्रेश कुमार, दिलीप पाण्डेय उप पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़, डिप्टी डी ई ओ निवाड़ी अनुराग निरंजन, डी ई ओ झांसी प्रमोद कुमार और मयंक नगाईच उ0नि0 टीकमगढ़ आदि उपस्थित रहे।