शर्त के साथ 21 चैकिंग स्टाफ को ट्रेन से ओपन डिटेल में भेजा गया

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा जारी तबादला सूची से अफरातफरी 

झांसी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशि कांत त्रिपाठी द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर ओपन डिटेल में कार्यरत 30 टिकट चैकिंग स्टाफ (सीटीआई/डिप्टी सीटीआई) का तबादला एमेनिटी (ट्रेन टिकट चैकिंग) में कर दिया गया है। यह तबादला उन स्टाफ का किया गया है जो कई वर्षों से ओपन डिटेल (स्टेशन चैकिंग) में जमे हुए थे। इसके अलावा 21 चैकिंग स्टाफ को ट्रेन (एमेनिटी) से हटा कर शर्त के साथ ओपन डिटेल में भेजा गया है। इस तबादला सूची से अफरातफरी मची हुई है।

इसमें डिप्टी सीटीआई टीपी सोनकिया, मोहम्मद आरिफ, इरशाद अली, अमीरुद्दीन, सीटीआई डीके शर्मा, एन कौशिक, संजीव श्रीवास्तव, सत्यपाल सिंह, डिप्टी सीटीआई आलोक श्रीवास्तव, हरीश रजनीश, अब्दुल रहूफ, आनंद प्रजापति, सीटीआई मुकेश श्रीवास्तव, डिप्टी सीटीआई मोहित रजक, सीटीआई आरके यादव, एच एस चौहान, एम ए सिद्दीकी, महेंद्र सेन, एम एस यादव, अर्जुन सिंह, अशोक तिवारी, डिप्टी सीटीआई प्रवीन मुदगिल, नरेश यादव, राजेंद्र सिंह, कल्पना गुबरेले, सरिता वर्मा, अलका श्रीवास्तव, मंजू अस्थाना, मंजू श्रीवास्तव, अरुण कुमार सचान शामिल हैं।

इसके अलावा 21 चैकिंग स्टाफ को ट्रेन से हटा कर ओपन डिटेल में भेजा गया है इसमें अनिल कुमार सिकरवार सीटीआई, राजीव कुमार आर्य, सुनील कुमार नगरिया, प्यारी बेटी, वंदना मिश्रा, रोहित राज, अर्जुन कुमार राज, डिप्टी सीटीआई, जीएस नायर सीटीआई, इरशाद अहमद, शैलेन्द्र सिंह गौर, अंशुल त्रिपाठी, लवकेश कुमार मीना, अभिषेक जगधारी, दिनेश कुमार साहू, शैलेन्द्र सिंह यादव, देवी सिंह मीना, सोनू राय, मुकेश कुशवाहा डिप्टी सीटीआई, वीरेंद्र कुमार अहिरवार, रविन्द्र कुमार जैन सीटीआई, नीरज कुमार त्रिपाठी डिप्टी सीटीआई शामिल हैं।

इसमें स्पष्ट किया गया है कि ओपन डिटेल में कार्यरत सभी स्टाफ के कार्य की मासिक समीक्षा की जाएगी। मासिक लक्ष्य प्राप्त नहीं करने पर ओपन डिटेल से हटा दिया जाएगा।