ट्रेन से गिरकर मृतक की पत्नी को मिले मोरल, इमोशनल सहारा पर परिजनों ने आभार जताया 

झांसी। 05 मई को गोरखपुर निवासी लगभग 70 वर्षीय अभिनेन्द्र दुवे गाड़ी संख्या 22537 में गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक की यात्रा कर रहे थे |जैसे ही गाडी वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी रेलवे स्टेशन से प्रस्थान हुई अभिनेन्द्र दुबे गाड़ी पर चढ़ते समय नीचे गए जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये | रेलवे स्टाफ द्वारा तत्काल कार्यवाही की करते हुए ट्रेन को रोका गया, और यात्री को बाहर निकाला गया |
स्टेशन पर पहले से मौजूद रेलवे डॉ स्वाति द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया। चूँकि यात्री का रक्त श्राव अधिक हो गया था इसलिए डॉक्टर द्वारा घायल को मेडिकल कॉलेज झाँसी रिफर किया गया, जहाँ मेडिकल कॉलेज डॉक्टर के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया |
श्री दुबे के साथ उनकी पत्नी मीरा दुबे भी यात्रा कर रही थी जो उक्त घटना से मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई थीं। मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए वाणिज्य विभाग की महिला कर्मियों ने संवेदनशील रवैए से मीरा दुबे को मोरल, इमोशनल सहारा मिला। रेल प्रशासन द्वारा परिवारजनों के आने तक मानवीय आधार पर हर संभव मदद कर ढांढस बंधाया|
उनके परिजनों द्वारा रेलवे कर्मियों के सहयोग की बहुत सराहना की गई। भारतीय रेल का झांसी मंडल अपने यात्रियों के लिए ट्रांसपोर्टर ही नहीं है, बल्कि परिवार के समान है जहां सुख और दुख में यात्रियों की हर संभव सहायता की जाती है। रेलवे द्वारा दिए गये सहयोग के लिए शोकाकुल परिवार द्वारा ह्रदय से आभार प्रकट किया गया | इस दौरान मृतक के पुत्र द्वारा रेलवे स्टाफ द्वारा किये गये सौहाद्र पूर्ण व्यवहार एवं मदद के लिए लिखित रूप से प्रशंसा पत्र भी दिया |