झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन में झांसी मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं और संरक्षा में निरंतर वृद्धि हो रही है। इसी क्रम में ट्रेन के गार्ड (ट्रेन मैनेजर) और लोको पायलट के बीच गाडी के सिग्नल सुचारू आदान-प्रदान की सुविधा के लिए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेट फॉर्म 5 पर दो 55″ डिस्प्ले मॉनिटर सहित सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया गया है। इससे ट्रेन मैनेजर और लोको पायलट के मध्य सिग्नल का आदान प्रदान पहले से ज्यादा संरक्षित एवम् आसानी से हो सकेगा।

ज्ञात रहे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5 पर कर्व है अब CCTV मॉनिटर के संस्थापित होने से सिग्नल का आदान प्रदान स्क्रीन पर आसानी से देखा जा सकता है। इससे रेलगाड़ियों के संचालन में संरक्षता में और वृद्धि होगी। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर डी मौर्य, वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर समन्वय नरेंद्र सिंह एवं मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर जी आर राजपूत सहित अन्य अधिकारी और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।