देश के चौथे स्तंभ को कमजोर करने का किया जा रहा प्रयास : डॉ. संदीप सरावगी

झांसी। झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा पर नवाबाद थाने में अनैतिक रूप से मुकदमा आरोपित किए जाने के विरुद्ध संघर्ष सेवा समिति संस्थापक/अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी एवं समिति सदस्यों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और फर्जी मुकदमा खारिज करने की मांग की।

इस दौरान डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि झाँसी मीडिया क्लब पत्रकारिता के साथ सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, इस संगठन के पदाधिकारी एवं पत्रकार गण पत्रकारिता के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी समय-समय पर योगदान देते आ रहे हैं। पत्रकारों को हमारे देश का चौथा स्तंभ माना जाता है। उक्त अभियोग में मुकेश वर्मा को षडयंत्र पूर्वक जबरन फंसाया गया है, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा यह स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि किसी भी पत्रकार पर बिना जांच के अभियोग पंजीकृत ना किया जाए। उच्चाधिकारियों की निगरानी में जांच करा कर गुण दोष के आधार पर अभियोग को निस्तारित करने एवं पत्रकारों की छवि धूमिल करने वाले षडयंत्रकर्ताओं के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की बात कही।

इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, राकेश अहिरवार, राजू सेन, महेंद्र रायकवार, चौ. करन सिंह, हर्षित रत्नाकर, प्रमेंद्र सिंह सरकार, लखनलाल श्रीवास्तव, अनुज प्रताप सिंह, शिवम लखेरा, अभिषेक कनौजिया, मुकेश वर्मा, अविनाश पॉल, प्रिंस तिवारी, मिंटू बाल्मिकी महिला प्रकोष्ठ से मीना मसीह, हाजरा रब, नीलू रायकवार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।