Jhansi. 12 अप्रैल को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर लाईसेंसी मेसर्स एक्सप्रेस फूड सर्विस के वेंडर्स द्वारा प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर डुप्लीकेट टोकन (टोकनों की रंगीन छायाप्रति) के साथ वेंडिंग करते पकड़े जाने पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

दरअसल, 12 अप्रैल को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सं. 15066 के प्लेटफार्म क्र.2/3 के आगमन पर मुख्य खानपान निरीक्षक, झांसी द्वारा आरपीएफ टीम के साथ औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लाईसेंसी मेसर्स एक्सप्रेस फूड सर्विस द्वारा संचालित फूड प्लाजा के तीन वेंडर्स डुप्लीकेट टोकन (टोकनों की रंगीन छायाप्रति) के साथ वेंडिंग करते हुए मिले। वेंडर्स डुप्लीकेट टोकन से खानपान सामग्री की बिक्री गंभीर अनियमितता है।

इस मामले में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा लाईसेंसी मेसर्स एक्सप्रेस फूड सर्विस पर उक्त गंभीर अनियमिता के लिए 15,000 रुपए  का अर्थदंड लगाया गया है। इसके साथ ही मुख्य खानपान निरीक्षक, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं | इसके संबंध में आई.आर.सी.टी.सी. क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ पर्यटन भवन, 2nd फ्लोर, सी-13, विपिन खंड, गोमती नगर को भी अवगत कराया गया है।