खाना देने कमरे में गई तो नशे में भाई भूला मर्यादा, रोते-चिल्लाते हुए भागी बहन
झांसी। शराब के नशे में धुत सगे भाई ने अपनी छोटी बहन (19 वर्ष) का उस समय बलात्कार कर दिया जब वह उसे खाना देने कमरे में गई थी। कामान्ध भाई ने कुंडी बंद कर रिश्तों को तार-तार कर मारपीट कर जबरन दरिदंगी कर दी। घटना के बाद से दुष्कर्मी फरार है।
यह घटना झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र के एक गांव की 3 मार्च की है। पीड़िता के माता-पिता खेत पर फसल की कटाई करने गए थे। घर पर वह अकेली थी तभी उसका 22 वर्षीय बड़ा भाई शराब के नशे में घर पर आया और खाना मांगने लगा। पीड़िता खाना लेकर उसे कमरे में देने पहुंची तभी अचानक भाई ने कमरे की कुंदी बंद कर दी। पीड़िता जब तक कुछ समझ पाती भाई ने मारपीट कर जबरन रेप किया और धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार दूंगा।
दुष्कर्मी के चंगुल से छूटकर अर्धनग्न अवस्था में किसी तरह वह घर से बाहर भागी तो आसपास के लोग आश्चर्यचकित रह गए। महिलाओं ने उसे कपड़े पहनाए और घरवालों को सूचना दी। इस दौरान दुष्कर्मी भाई फरार हो गया। पीड़िता अपने परिजनों के साथ गरौठा थाने पहुंच गई और तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।











