उ.प्र. सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर झाँसी द्वारा जालौन में कार्रवाई
झांसी। उ.प्र. सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर झाँसी में शिकायत की गयी कि शिकायतकर्ता फर्म “विवान सिद्धार्थ कॉन्ट्रेक्टर एण्ड सप्लायर” का प्रोपराइटर है, जो कि कदौरा ब्लाक में ठेकेदारी करता है। विकास खण्ड कदौरा के ग्राम धमना में जूनियर स्कूल परिसर में इंटरलाकिंग रोड का निर्माण कार्य का टेण्डर स्वीकृति के पश्चात मापन पुस्तिका में अंकित भुगतान रू 8,78,262 के एवज में प्रतिभा शाल्या, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक-कदौरा, जनपद- जालौन द्वारा रूपये 1,00,000 की माँग की जा रही है। विभाग ने शिकायत की गोपनीय जाँच करायी गयी।
जाँच से शिकायती पत्र में अंकित तथ्य सही पाये जाने के उपरांत 10 दिसंबर को उ.प्र. सतर्कता अधिष्ठान झाँसी, सेक्टर झाँसी की ट्रैप टीम द्वारा प्रतिभा शाल्या, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक कदौरा, जनपद जालौन को शिकायतकर्ता से रू-1,00,000/- (एक लाख) का रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।
उ.प्र. सतर्कता अधिष्ठान द्वारा इसके उपरांत प्रतिभा शाल्या, खण्ड विकास अधिकारी (B.D.O.), ब्लाक कदौरा, जनपद जालौन के विरूद्ध थाना- कदौरा, जनपद-जालौन में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यदि किसी लोकसेवक (राजपत्रित/अराजपत्रित/अन्य) द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की माँग की जा रही हो, तो रिश्वत विरोधी हेल्प लाइन 9454401866 पर शिकायत की जा सकती है।













