झांसी मंडल द्वारा रेल कर्मचारियों के 7 दिवसीय भ्रमण शिविर का शुभारंभ
झांसी। झांसी रेल मंडल द्वारा रेल कर्मचारियों के लिए आयोजित 7 दिवसीय भ्रमण शिविर का शुभारंभ नंदीश शुक्ल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) तथा राजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने प्रतिभागियों को सुरक्षित एवं सुखद यात्रा की शुभकामनाएँ दीं।

इस शिविर के अंतर्गत प्रतिभागी कर्मचारियों को हवाई यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा तथा सिक्किम के भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य को देखने का अवसर मिलेगा। यह पहल कर्मचारियों के उत्साहवर्धन, मनोबल वृद्धि एवं कार्यस्थल तनाव में कमी लाने हेतु महत्वपूर्ण कदम है।

इस शिविर में कुल 49 कर्मचारी भाग ले रहे हैं, जबकि प्रशासन, मेडिकल टीम एवं यूनियन सदस्यों सहित 15 सदस्य, इस आयोजन का संचालन एवं समन्वयन करेंगे। इस प्रकार कुल 64 प्रतिभागी इस भ्रमण शिविर का हिस्सा बनेंगे। शिविर संचालन की जिम्मेदारी श्री आदेश कुमार मिश्रा, सहायक कार्मिक अधिकारी द्वारा निभाई जाएगी।