झांसी। ज़नहित में किए गए कार्यो तथा लॉकडाउन के दौरान गरीबों, बेसहारा लोगों को खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराने और उनकी आर्थिक मदद किए जाने के लिए प्रेम नगर के नगरा क्षेत्र की महिलाओं ने विधायक रवि शर्मा तथा मौजूदा विधानसभा प्रत्याशी दिलीप पांडे का जोरदार स्वागत करते हुए भाजपा कार्यालय में उन्हें फूल मालाएँ पहनाकर सम्मानित किया।
सम्मान के दौरान महिलाओं ने आगामी 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा को भारी बहुमत से जीत दिलाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पलक वर्मा, जय देवी, उर्मिला, कृष्णा, मालती, किरण बबली ममता, अशोक आदि सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रही ।














