ग्वालियर/झांसी। 23 जनवरी को उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत ग्वालियर-सिथौली के मध्य किमी नंबर 1219/6 पर गैंग मैन रन ओवर हो गया। सूचना मिलने पर आरपीएफ पोस्ट ग्वालियर व पुलिस थाना झांसी रोड से टीमें मौके पर पहुंचीं। इस दौरान JE/STLI अभय कुमार यादव ने बताया कि जो पेट्रोल मैन कोमल सिंह रन ओवर हो गया है उसकी ड्यूटी किलोमीटर नंबर 1217/ 3 से 1219 /7 तक 00/08 बजे तक थी। वह गैंग नंबर 39 सिथौली में कार्यरत था। उसके साथ में गैंगमैन सुधारण तिवारी भी ड्यूटी में थे। इस मामले में झांसी रोड पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई करने के उपरांत शव को उसके परिजनों को सौंप दी गई।