डीएमई पर लगे आरोप, परिजनों से डर कर अफसर चैम्बरों में हुए कैद, कर्मचारियों में आक्रोश

झांसी। उमरे के झांसी मंडल मुख्यालय पर स्थित डीजल लोको शेड झांसी में शुक्रवार की सायं उस समय अफरा तफरी मच गई जब मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीएमई) द्वारा अभद्रता करने व कथित आरोप पत्र जारी करने से मानसिक तनाव के कारण ओएस/ स्टोर इंचार्ज द्वारा शेड में आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। जिसमें कर्मचारियों द्वारा उन्हें बचा लिया गया तथा घर वालों को सूचना दी गई। इस पर घरवाले डीजल लोको शेड आ गए। परिजनों ने डीएमई से मिलने का प्रयास किया। तब डीएमई उनसे मिले नहीं तथा अपने ऑफिस को बंद कर लिया। आरपीएफ स्टाफ की मदद लेकर डीजल लोको शेड अपने कार्यालय से चले गए।

हालात देख कर सीनियर डीएमई अपने चैंबर में बंद हो गये। इसके कारण शेड में काफी देर तक हंगामा होता रहा और अधिकारी भीड़ का सामना करने से कतराते रहे। इस मामले को लेकर शनिवार को डीजल लोको शेड के अन्य कर्मचारियों ने डीएमई के विरूद्ध रोष व्यक्त किया। इसी क्रम में DME द्वारा पीड़ित रविप्रकाश शिवहरे के साथ की जा रही उत्पीड़न की कार्रवाई एवं अभद्र ‌व्यवहार व मानसिक शोषण करते हुए चार्जशीट एक्शन लेने की धमकी देने का मैैंस यूनियन ने कड़ा विरोध किया। नेताओं ने बताया कि शिवहरे ने शालिनता से विरोध करते हुए अपनी बात रखी फिर भी DME के द्वारा अभद्रता एवं दुर्व्यवहार जारी रखा जिसको लेकर ncrmu/टी आर एस डीज़ल ने SR.DME /DSL से चर्चा किया। ncrmu शाखा ने sr dme डीजल को अगाह करते हुये भविष्य मे dme diesel के द्वारा अभर्दता की जाती है तो शाखा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। Sr. dme diesel ने शाखा को आशवासन दिया गया की रवि प्रकाश शिवहरे के ऊपर कोई चार्जशीट नही दिया जायेगा।