झांसी। सीपरी बाजार पुलिस द्वारा अम्बावाय मोड़ से लाखों रुपए कीमत की एक ट्रक मूंगफली चोरी करने वाले दो अभियुक्तगण जयन्ती सिंह पुत्र कान्ती सिंह निवासी ग्राम पलरा झाल थाना सिकारपुर जनपद बुलन्दशहर हाल पता अंकित भाटी का किराये का मकान पुलिस चौकी सूरजपुर के पीछे थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्ध नगर,. मनीष कुमार पुत्र मदन मोहन शुक्ला निवासी ग्राम एदलगढ़ी थाना नौझील जनपद मथुरा हाल पता नीरज बंसल का किराए का मकान महा मेघा वाली गली निकट HDFC बैंक सूरजपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के 198 बोरे मूंगफली व 1,23,025 नगद रूपये बरामद हुए।
दरअसल 19 नवंबर 24 को मैसर्स बालाजी इण्डस्ट्रीज विशिष्ट मण्डी भोजला सीपरी बाजार के संचालक विजय कुमार गोयल द्वारा 426 मूंगफली से भरे बोरों से लदे ट्रक संख्या RJ 32 GC 3762 को रिद्धि सिद्धि फूड प्रोसेस गोंडल गुजरात के लिये रवाना किया था। उक्त ट्रक 426 बोरे मूंगफली सहित रिद्धि सिद्धि फूड प्रोसेस गोंडल गुजरात में ना पहुंचने पर विजय कुमार गोयल द्वारा थाना सीपरी बाजार झांसी में धारा 316(2)/61(2) बी0एन0एस० में अभियुक्तगण शिवा यादव पुत्र स्व० सिया शरण यादव निवासी खरपुरा करैरा जनपद शिवपुरी (म0प्र0) व धर्मपाल झा पुत्र रतिराम जाट निवासी गोलाहरा अलवर (राजस्थान) एवं ट्रक चालक नाम व पता अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया था। 16 दिसंबर को थाना सीपरी बाजार पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अन्य अभियुक्तगण जयन्ती सिंह पुत्र कान्ती सिंह तथा मनीष कुमार पुत्र मदन मोहन शुक्ला को चोरी की 198 बोरे मूंगफली व शेष मूंगफली बेंचने से प्राप्त रूपये 1,23,025 रूपयों सहित समय करीब 13.54 बजे अम्बाबाय मोड़ के पास थाना क्षेत्र सीपरी बाजार झांसी से गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों ने कड़ाई से पूंछतांछ पर बताया गया कि ट्रक में मौजूद 426 बोरे मूंगफली में से 341 बोरे मूंगफली दूसरे ट्रक में पलट लिया गया था तथा ट्रक नंबर RJ 32 GC 3762 में 85 बोरे मूंगफली राजस्थान में एक ढाबे के पास रोड के किनारे खड़ा कर भाग गये थे। अभियुक्तगण द्वारा 143 बोरे मूंगफली को बेंच दिया गया था। प्राप्त रूपयों में से पकड़े गये अभियुक्तगण के पास से कुल 1,23,025 रूपये प्राप्त हुए तथा शेष रूपयों के साथ एक अन्य अभियुक्त नितिन राणा पुत्र वीरपाल राणा उर्फ बरवारे नि० ग्राम पारपा थाना धौलाना जिला हापुड़ उ०प्र० लेकर फरार है।